Gullak Season 3 को मिली 9.9/10 की IMDB Rating
Gullak Season 3: आज बस एक ही वेब सीरीज की चर्चा सुबह से हो रही है, वो है सोनी लिव की वेब सीरिज गुल्लक 3।
इस वेब सीरीज ने पहले सीजन से लेकर तीसरे सीजन तक लोगों को बांधा हुआ है। इस सीरीज के तीसरे सीजन का फैंस काफी दिन से इंतजार कर रहे थे।
आज इस सीरिज का 3 सीजन हम सब के बीच आ गया है। जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है।
गुल्लक 3 सीरीज के तीसरे सीजन ने फैंस को भावुक कर दिया है। इसको लेकर फैंस ट्विटर पर अपने रिव्यू दे रहे हैं।
गुल्लक के तीसरे सीजन की जमकर तारीफ हो रही है। इस वेब सीरिज को
IMDB पर 9.9/10 की Rating
मिली है।
क्या है कहानी
वेब सीरीज गुल्लक 3 की कहानी हर एक मिडिल क्लास फैमली की स्टोरी है।
इस सीरीज में भोपाल के मिश्रा परिवार को दिखाया गया है, जो मिडिल क्लास वाली जिंदगी जी रहा है।
इस परिवार में आज भी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हो रहा है, छोटी खुशियों में जश्न मनाया रहा है। तीसरे सीजन में अब बस एक बड़ा फर्क ये आ गया है
कि अब इस परिवार में कमाने वाले दो लोग गए हैं। पहले सीजन में नकारा तो दूसरे में चापलूसी करने वाला अन्नू मिश्रा अब काम करने लगा है।
इसके आगे की कहानी जानने के लिए आप इस पूरी वेब सीरीज को बिना ब्रेक लिए एक बार में देख लीजिए।
CLICK HERE FOR MORE INFORMATION
CLICK HERE